इस दिवाली घर लाये 65 की माइलेज देने वाली ये न्यू जनरेशन बाइक्स

आपको बता दे की भारत में टू व्हीलर की बात हो तो बाजार में एंट्री लेवल सेगमेंट में 100 और 125 सीसी तक इंजन वाली बाइक्स को काफी पसंद किया जाता  हैं। ऐसा इसलिए भी होता है की यह बाइक किफायती दाम पर मिलती हैं, और इनमे आपको हाई माइलेज देने के साथ बाइक्स में स्टाइलिश लुक्स भी मिल जाते हैं। आज आपको ऐसी ही कुछ माेटरसाइकिल के बारे में जानकारी देते है।

bajaj ct 110x

Bajaj CT 110X

Bajaj CT 110X की बात करे तो यह  बाइक सड़क पर 8.6 PS की पावर देने में सक्षम है। बाइक की कीमत की बात करे तो शुरुआती कीमत 69216 हजार रुपये आपको एक्स शोरूम में देखने को मिलती है। बजाज की इस बाइक में 115.45 cc का बेहतरीन पेट्रोल इंजन मिलता है और  यह बाइक अभी फिलहाल एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके अलावा इस बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक है और इसमें तीन कलर ऑप्शन भी अवेलेबल हैं। इसमें सेफ्टी का ध्यान रखते हुए  बाइक में आगे और पीछे टायरों पर ड्रम ब्रेक मिलते हैं। आपको बता दे की कंपनी का दावा है कि यह बाइक 70 kmpl की माइलेज देने में सक्षम है।

TVS Sport

TVS Sport इस बाइक में आपको 10 लीटर का फ्यूल टैंक देखने मिलेगा। इसके इंजन की बात करे तो इसमें 109.7 cc का इंजन मिलता है। इतना ही नहीं यह  बाइक आपको 68 kmpl की माइलेज देने में सक्षम है। बाइक की सीट हाइट 790 mm की है। यह बाइक 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिलती है और इसका  110 kg का वजन है, इसीलिए इसे चलाना थोड़ा आसान है। बाइक में अलॉय व्हील का भी ऑप्शन देखने को मिलता  है। आपको बता दे की इसके अलग-अलग तीन वेरिएंट आते हैं। और इसकी शुरुआती कीमत 59431 रूपए आपको एक्स शोरूम में देखने को मिलती है। अगर इसके टॉप वेरिएंट की बात करे तो इसका  टॉप वेरिएंट 69090 हजार रुपये में आता है।

Also Read

Kisan Vikas Patra Update : किसानों के लिए खुशखबरी, अब जल्दी दोगुना होगा किसानों का पैसा

फिर से Reliance Jio ने दिया, अपने Users को बेहतरीन तोहफा

PM Kisan Yojana : 15वीं किस्त पाने के लिए तुरंत करवाए ये 4 काम, वरना पैसा नहीं आएगा

Leave a Comment

close button
  Join