आपको बता दे की यामाहा की स्पोर्टी लुक बाइक YZF-R3 जल्द ही मोडिफाई होकर लॉन्च होने वाली है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी दिसंबर 2023 तक इस बाइक को बाजार में उतार देगी। आपको बताते चले BS4 इंजन होने की वजह से इसे बंद कर दिया गया था।
अब ग्राहकों को इस नई बाइक में बेहतरीन BS6 इंजन देखने को मिलेगा। नई Yamaha YZF-R3 की शुरुआती कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 3.50 लाख से लेकर 4 लाख रुपये तक आपको एक्स शोरूम में मिल जाएगी। यह बाइक Kawasaki Ninja 300, KTM RC 390 और Aprilia RS 457 से मुकाबला करने में सक्षम होगी। इसके अलावा इस बाइक में ग्राहकों को अपसाइड डाउन फ्रोक भी देखने को मिलेंगे।
मस्कुलर फ्रंट लुक
आपको बता दे की पिछले दिनों हुए डीलर कॉन्फ्रेंस में कंपनी ने अपनी इस बेहतरीन बाइक को पेश किया था। इसके अलावा इस बाइक का फ्रंट एयरोडायनेमिक होगा, जिससे इसे सड़क पर हाई स्पीड पर चलाने में मदद मिलेगी। यह बाइक पुरानी बाइक से बढ़िया और बड़ी होगी। इसके फ्रंट की बात करे तो वो मस्कुलर होगा और टेल थोड़ी शॉट और पतली रखी जाएगी। अभी फिलहाल कंपनी ने अपनी इस बाइक की डिलीवरी डेट की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, बस अनुमान लगाया जा रहा है दिसम्बर में लांच होने का।
डुअल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम
आपको बता दे की इस Yamaha YZF-R3 में आपको डुअल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम ( Dual Channel Anti Braking System ) भी देखने को मिलेगा। यह सिस्टम सेंसर से चलेगा। यह दोनों टायरों को कण्ट्रोल करने में सक्षम होगा । बाइक में आपको LCD लाइटिंग और हेडलैंप भी देखने को मिलते हैं। इसमें एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डैशिंग अलॉय व्हील भी मिलते हैं।
Also Read
PM Kisan Yojana : 15वीं किस्त पाने के लिए तुरंत करवाए ये 4 काम, वरना पैसा नहीं आएगा
Kisan Vikas Patra Update : किसानों के लिए खुशखबरी, अब जल्दी दोगुना होगा किसानों का पैसा
Kia की नई कार कम करेगी, Alcazar और Hector की रफ्तार, मिल रहे है ये धांसू फीचर्स