Royal Enfield की नई बाइक की कीमत का होगा, 7 नवंबर को ऐलान

आपको बता दे की रॉयल एनफील्ड ( Royal Enfield ) लवर्स, हिमालयन 450 ( Himalayan 450 ) का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। पर अब उनका इंतज़ार लगभग खत्म हो गया है क्योकि हाल ही में कंपनी ने इसके फीचर्स से पर्दा उठा दिया है। कुछ सूत्रों की जानकारी के अनुसार 7 नवंबर को कंपनी अपनी इस नई बाइक की कीमतों का ऐलान करने वाली है । कंपनी की सिंगल सिलेंडर इंजन के रूप में, Royal Enfield Himalayan 450  होगी।  आपको इसमें एयर कूल्ड इंजन भी देखने को मिलता है। इस इंजन की खासियत है की यह लंबे सफर पर जल्दी से हीट नहीं होता है।

Himalayan 450

452 cc का पावरफुल इंजन

इस बाइक के इंजन की बात करे तो इसमें 452 cc का पावरफुल इंजन ( Powerful Engine )  मिलेगा। यह पेट्रोल इंजन 40 hp की हाई पावर और 40 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बिग साइज बाइक में 825 और 845 mm की हाइट देखने को मिल सकती है । इसमें 8000 rpm जेनरेट होगा। यह हाई एंड बाइक ( High end bike )  होगी जिसमें गोली हेडलाइट भी प्रोवाइड की गई हैं। इसके अलावा इस बाइक में आपको  लंबे समय पर आरामदायक हैंडल बार भी देखने को मिलेगा।

Himalayan 450

नया ट्विन-स्पार फ्रेम ( New twin-spar frame ) मिलेगा

आपको बता दे की Royal Enfield Himalayan 450 में आपको बढ़िया 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलेंगे। इसमें स्लिप असिस्ट क्लच होगा जो आपकी बाइक को हाई स्पीड देने में मदद करेगा। इसमें स्टाइलिश  नया ट्विन-स्पार फ्रेम ( New twin-spar frame ) भी दिया जायेगा, जो इसके लुक को काफी अट्रैक्टिव बनाएगा। इतना ही नहीं इसमें आरामदायक स्प्लिट सीट भी दी गई हैं। बाइक में डिस्क ब्रेक ( Disc Brake ) भी देखने को मिलेगी।

Also Read

Kia की नई कार कम करेगी, Alcazar और Hector की रफ्तार, मिल रहे है ये धांसू फीचर्स

फिर से Reliance Jio ने दिया, अपने Users को बेहतरीन तोहफा

PM Kisan Yojana : 15वीं किस्त पाने के लिए तुरंत करवाए ये 4 काम, वरना पैसा नहीं आएगा

Leave a Comment

close button
  Join