Rashmika Mandanna Viral Video: रश्मिका मंदाना का वायरल वीडियो देख अमिताभ बच्चन ने जताई चिंता, बोले…..

Rashmika Mandanna Viral Video : कंप्यूटर साइंस का सबसे एडवांस रूप ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ यानी AI को माना जा रहा है। इसी की ‘डीपफेक’ टेक्नोलॉजी की मदद से रश्मिका मंदाना का एक फेक वीडियो तैयार हुआ है,  जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि अमिताभ बच्चन भी ट्वीट करने से खुद को रोक नहीं पाय।

Rashmika Mandanna Viral Video

Rashmika Mandanna Viral Video 

आपको बता दे की साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की बेहतरीन फैन फॉलोइंग है, हर कोई उनका दीवाना है। रश्मिका ने अमिताभ बच्चन के साथ बॉलीवुड में कदम रखा जिसका नाम था ‘गुडबाय’ । इस फिल्म में दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी। अब रश्मिका के एक वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर

Rashmika Mandanna Viral Video

अमिताभ बच्चन ने चिंता जाहिर की Rashmika Mandanna Viral Video पर

अमिताभ बच्चन ने चिंता जाहिर की है। इस फेक वीडियो को बनाने में  AI की डीपफेक टेक्नोलॉजी का यूज़ किया गया है। यह वीडियो इतना रियल है कि एक बार में देखने पर कोई भी चकमा खा जायेगा और बता नहीं पायेगा रियल क्या है और फेक क्या है ?

अभिषेक ने Rashmika Mandanna Viral Video X पर शेयर किया

आपको बता दे की जर्नलिस्ट और रिसर्चर अभिषेक ने इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया था और  देखते ही देखते यह वीडियो तेजी से  वायरल हो गया। इस वीडियो की बात करे तो इस वीडियो में रश्मिका मंदाना खुशी से उछलते हुए लिफ्ट में घुसती हुई दिखाई देती हैं, लेकिन अगर आप यह सोच रहे थे की वो रश्मिका है तो ऐसा नहीं है, जी हां!

Rashmika Mandanna Viral Video लड़की जारा पटेल है

आपको जानकर हैरानी होगी की इस वीडियो में जो लड़की नजर आ रही है वो जारा पटेल है, जोकि ब्रिटिश-इंडियन गर्ल है और इनके इंस्टाग्राम पर 415K फॉलोअर्स हैं। AI की Deepfake टेक्नोलॉजी की मदद से इसी लड़की को चेंज करके रश्मिका बना दिया गया यानी इनके चेहरे की जगह रश्मिका का चेहरा लगा दिया है। और यह  इतना ऑरिजनल लग रहा कि कोई भी असली और नकली का फर्क नहीं जान पा रहा है।

Rashmika Mandanna Viral Video

Rashmika Mandanna Viral Video फैंस हैरान

इस वीडियो ने एक तरफ फैंस को हैरान कर दिया हैं, और वही दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन ने भी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिख डाला, ‘हां यह कानूनी दृष्टि से एक मजबूत मामला है।’

Rashmika Mandanna Viral Video

Rashmika Mandanna Recent Video

Rashmika Mandanna Viral Video ने सभी को हिला कर रख दिया है आने वाले टाइम में ऐसे Rashmika Mandanna Viral Video की तरह और भी वीडियो सामने आ सकते है।

Also Read

PM Kisan Yojana : 15वीं किस्त पाने के लिए तुरंत करवाए ये 4 काम, वरना पैसा नहीं आएगा

Bigg Boss 17 : विक्की जैन को झटका, नील भट्ट की वापसी?

Bigg Boss 17: सलमान दिखाएंगे दो लोगो को बाहर रास्ता, एक विक्की दूसरा कौन?

Rashmika Mandanna Viral Video,Rashmika Mandanna Viral Video,Rashmika Mandanna Viral Video,Rashmika Mandanna Viral Video

Leave a Comment

close button
  Join