7 सीटर Maruti कार मिलेगी 9 लाख से भी कम में, देगी 26 का माइलेज

आपको बता दे की बिग साइज कार में ग्राहकों को सीएनजी इंजन काफी पसंद आ रहा है। बाजार में इसी सेगमेंट में किफायती दामों पर हाई माइलेज देने वाली कई कार देखने को मिलेगी जिनमे एक है Maruti Ertiga. इस कार की बात करे तो इस में सीएनजी पर कंपनी 26.11km/kg की माइलेज देने का दावा करती है। वहीं इसकी कीमत की बात करे तो इस कार शुरुआती कीमत 8.64 लाख रुपये आपको एक्स शोरूम में देखने को मिलती है। कार में आपको क्रूज कंटोल और ऑटो एसी जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे।

Maruti Ertiga

209 लीटर का बूट स्पेस

आपको बता दे की मारुति की इस कार में 209 लीटर का बूट स्पेस यानि डिग्गी  मिलेगा और इस कार से अगर आप फैमिली के साथ ज्यादा सामान लेकर लॉन्ग रूट पर सफर करने का प्लान बना रहे है तो उसके लिए आपको आरामदायक सीट मिलती है। Maruti Ertiga का टॉप मॉडल 13.08 लाख रुपये आपको एक्स शोरूम में ऑफर किया जायेगा। कार के पेट्रोल वर्जन की बात करे तो इसमें 103 PS की पावर और 137 Nm का टॉर्क मिलेगा। इसमें हिल होल्ड असिस्ट का फीचर भी देखने को मिलता है, जो पहाड़ों पर राइडर को कार पर अधिक कंट्रोल देने में सक्षम होता  है।

Maruti Ertiga

कार में 6 मोनोटोन कलर

Maruti की इस कार में आपको 6 मोनोटोन कलर, Auburn Red, Magma Grey, Pearl Metallic Arctic White, Pearl Metallic Dignity Brown, Prime Oxford Blue और Splendid Silver जैसे बेहतरीन कलर ऑप्शन देखने को मिलते  हैं। कार में सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा जो इसके एलीट लुक में मदद करेगा। कार का पेट्रोल वर्जन आपको 20.51kmpl की माइलेज देने में सक्षम है। यह कार बेहद आरामदायक सस्पेंशन के साथ मिलेगी जो आपका दिल जीत लेगी।

Also Read

PM Kisan Yojana : 15वीं किस्त पाने के लिए तुरंत करवाए ये 4 काम, वरना पैसा नहीं आएगा

Kia की नई कार कम करेगी, Alcazar और Hector की रफ्तार, मिल रहे है ये धांसू फीचर्स

Lek Ladki Yojana: महाराष्ट्र सरकार ने शुरू की लड़कियों के लिए एक नई योजना, मिलेंगे इतने लाख रूपए

Leave a Comment

close button
  Join