केंद्र सरकार ने कंट्रोल की प्याज की कीमत, 25 प्रतिशत तक सस्ती हुई प्याज़

आपको बता दे केंद्र सरकार ने टमाटर वाला फॉर्मूला अपनाया और जनता को प्याज की बढ़ती कीमत से निजात दिलाया।  इसके बाद अब प्याज की कीमत में लगभग 25 फीसदी तक की गिरावट आ गई। प्याज की कीमतें (Onion prices) अब दिल्ली की मंडियों में घटनी शुरू हो गई हैं। दिल्ली की ओखला मंडी में बुधवार को प्याज की खुदरा कीमत में 25 प्रतिशत तक गिरावट देखने को मिली है।

onion

आपको बता दे की प्याज की कीमत अब 56 से 60 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुकी है। सरकार ने  जो   कदम उठाये है इसके बाद महाराष्ट्र के बाजारों में भी प्याज की कीमतें घटने लगी। हालांकि यह भी सच है की भारत देश के कई राज्यों जैसे राजस्थान और मध्य प्रदेश में अभी भी प्याज की कीमतें ऊंचे स्तर पर ही दिखाई दे रही हैं। आपको बता दे आने वाले दिनों में प्याज का नया स्टॉक मंडियों में पहुंचने वाले है जिस से कीमतें घटने की उम्मीद जताई जा रही है।

onion

प्याज की कीमत अचानक बढ़ी

आपको बता दे की पिछले 15 दिनों तक प्याज की कीमतों में  काफी इजाफा देखने को मिला , लेकिन बुधवार को थोड़ी राहत भी मिली है। 24 से 25 अक्टूबर के समय प्याज की कीमत अचानक से बढ़ने लगी और दो दिन पहले यह कीमत 80 रुपये किलोग्राम तक पहुंच गई थीं, पर अच्छी खबर ये है की आज अच्छी प्याज का रेट घटकर 60 रुपये किलो तक पहुंच गया है। अगले कुछ दिनों की बात करे तो प्याज का रेट 50 रुपये किलो तक हो जाएगा। 

onion

सप्लाई घट जाने के कारण कीमत पिछले हफ्ते बढ़ गई थी। प्याज सस्ता होने से ग्राहकों को भी राहत महसूस हो रही हैं। एक ग्राहक की बात करे तो उसने कहा  “पहले में 3 से 5 किलो प्याज खरीदता था। अब एक किलो खरीद रहा हूं। आज प्याज 60 रुपये किलो के रेट से बिक रहा है, लेकिन फिर भी महंगा है।”

Also Read

PM Kisan Yojana : 15वीं किस्त पाने के लिए तुरंत करवाए ये 4 काम, वरना पैसा नहीं आएगा

Kia की नई कार कम करेगी, Alcazar और Hector की रफ्तार, मिल रहे है ये धांसू फीचर्स

इस SUV ने सभी को पीछे छोड़ा चाहे वो Brezza हो, Punch हो, या Creta

Leave a Comment

close button
  Join