इस SUV ने सभी को पीछे छोड़ा चाहे वो Brezza हो, Punch हो, या Creta

आपको बता दे की भारत में  SUV (Sport Utility Vehicle) की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है, और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की आने वाले सालों में भी इसकी डिमांड तेज़ी से बढ़ेगी। SUV भारतीय बाजार में लगातार बेहतरीन बिक्री लिस्ट में है।  पिछले सितंबर महीने में तो एसयूवी सेगमेंट ( SUV segment ) में बिक्री के मामले में Tata Nexon टॉप पर थी।

tata nexon

Tata Nexon ने बाकि  SUV जैसे Brezza, Punch और Creta को काफी पीछे छोड़ दिया। आपको जानकार हैरानी होगी की सितंबर में टाटा नेक्सन (  Tata Nexon ) पुरे देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV थी। Tata Nexon की टोटल 15,325 यूनिट्स बिकी।  वहीं, सितंबर 2022 की बात करे तो इस में नेक्सन की टोटल 14,518 यूनिट्स की बिक्री हुई। यानी हम कह सकते है  कि सालाना आधार पर नेक्सन की बिक्री में लगभग 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

Maruti Suzuki Brezza

Maruti Suzuki Brezza

अगर हम दूसरे नंबर पर रहने वाली SUV की बात करे तो  Maruti Suzuki Brezza ने दूसरे नंबर पर अपनी धौस जमाई।  सितंबर 2023 की बात करे तो इस महीने में ब्रेजा की 15,001 यूनिट्स बिकीं हुई। और इसके बाद  Tata Punch ने अपना जोर दिखाया और तीसरे नंबर पर रही। भले ही यह तीसरे नंबर पर रही पर यह बहुत तेजी से पॉपुलर हुई है। इस सेगमेंट में इस कार ने अपनी मजबूत उपस्थिति बना रखी है। सितंबर माह में पंच की टोटल 13,036 यूनिट्स बिकी। इतना ही नहीं आपको बता दे यह तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही।  इसकी बिक्री में वृद्धि प्रतिशत की बात करे तो 6 प्रतिशत की वृद्धि (सालाना आधार पर) हुई है।

Tata-Punch

सितंबर (2023) में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी के नाम

  • Tata Nexon- 15,325 यूनिट्स बिकीं
  • Maruti Brezza- 15,001 यूनिट्स बिकीं
  • Tata Punch- 13,036 यूनिट्स बिकीं
  • Hyundai Creta- 12,717 यूनिट्स बिकीं
  • Hyundai Venue- 12,204 यूनिट्स बिकीं

Also Read

Kia की नई कार कम करेगी, Alcazar और Hector की रफ्तार, मिल रहे है ये धांसू फीचर्स

PM Kisan Yojana : 15वीं किस्त पाने के लिए तुरंत करवाए ये 4 काम, वरना पैसा नहीं आएगा

फिर से Reliance Jio ने दिया, अपने Users को बेहतरीन तोहफा

Leave a Comment

close button
  Join