अब WhatsApp से आसानी भी कर पाएंगे Delhi Metro का टिकट, जानिए पूरा प्रोसेस

अगर आप भी दिल्ली में ट्रेवल करने के लिए डेली दिल्ली मेट्रो (  Delhi Metro  )  का यूज़ करते हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ( delhi Metro Rail Corporation (DMRC) ) ने एक बेहतरीन घोषणा की है जिसमे उन्होंने इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ( WhatsApp )  के साथ साझेदारी में टिकट बुकिंग सिस्टम करने की सर्विस देने के बारे में बताया है। यानी अब आप मेट्रो स्टेशन पर टिकट के लिए लम्बी लम्बी लाइनों में खड़े नहीं होंगे। आप अपने मोबाइल फोन से ही व्हाट्सएप अकाउंट के ज़रिय दिल्ली मेट्रो का टिकट बुक कर सकेंगे।

delhi metro

हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में होगा टिकट बुक

व्हाट्सएप-आधारित मेट्रो टिकटिंग सिस्टम सभी यात्रियों को अपने घरों या कार्यस्थलों से जल्दी और आसानी से टिकट बुक करने की सुविधा देती है। आपको बता दे चैटबॉट अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओ में उपलब्ध है। इतना ही नहीं यह गुरुग्राम रैपिड मेट्रो सहित दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) की सभी 12 मेट्रो लाइनों और 288 मेट्रो स्टेशनों को कवर करने में सक्षम है।

delhi metro

व्हाट्सएप पर दिल्ली मेट्रो की टिकट कैसे बुक करें?

  • आपको बता दे की व्हाट्सएप से दिल्ली मेट्रो की टिकट बुक करने के लिए आपको सबसे पहले इस नंबर  +91 9650855800 पर “हाय” टेक्स्ट के साथ एक संदेश भेजना होगा । इसके अलावा आप किसी भी मेट्रो स्टेशन पर दिए गए क्यूआर कोड को भी स्कैन कर सकते हैं।
  • अब अपनी पसंदीदा भाषा चुनें।
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर   “टिकट बाय” बटन दिखाई देगा उस पर टैप करें।
  • अपना स्टेशन का नाम चुने जहां से आप जाना चाहते हैं और जहां तक जाना चाहते हैं।
  • अब, आप टिकटों की संख्या का चयन करें।
  • दी गई जानकारी की समीक्षा करें और पेमेंट करने के लिए आगे बढ़ें।
  •  इसके बाद आपको पेमेंट के लिए एक लिंक प्राप्त होगा।
  • एक बार जब आप टिकट के लिए भुगतान कर देंगे, तो आपको व्हाट्सएप पर एक क्यूआर-आधारित टिकट प्राप्त होगा।

Also Read

Kia की नई कार कम करेगी, Alcazar और Hector की रफ्तार, मिल रहे है ये धांसू फीचर्स

Maruti Alto K10 मिलेगी 1.85 लाख में और Hyundai Verna 9.25 लाख में

ये Electric Scooter मात्र 7 घंटे में हो jayega फुल चार्च,मिलेगी 121km की शानदार रेंज

Leave a Comment

close button
  Join