ये Electric Scooter मात्र 7 घंटे में हो jayega फुल चार्च,मिलेगी 121km की शानदार रेंज

आपको बता दे की  मार्केट में ईवी स्कूटर (Electric Scooter) का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। और इसी कारन कम्पनिया लगातार ईवी मोडल पर काम कर रही है और अब इस सेगमेंट का एक और बेहतरीन स्कूटर देखने को मिल रहा है Magnus EX.

Magnus EX

इस स्कूटर में ग्राहकों को 50 km/hr की टॉप स्पीड मिलेगी और अगर इस स्कूटर की शुरुआती कीमत की बात करे तो 98900 हजार रुपये में आपको यह एक्स शोरूम में आसानी से मिल जाता है। आपको बता दे की यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज हो जाये तो 121 km तक चला जायेगा। इस स्कूटर में बेहतरीन बैटरी देखने को मिलती है जो की  2.29kwh की है।

स्कूटर में पांच कलर ऑप्शन ( Five color options )

Magnus EX एक वेरिएंट और पांच कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। इस स्मार्ट स्कूटर में  ग्राहकों को सभी एडवांस फीचर्स देखने को मिलते है। अगर इसकी चार्जिंग की बात करे तो यह 6 से 7 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इस बेहतरीन स्कूटर में आपको हैलोजन हेडलाइट, टेललैंप और ब्लिंकर देखने को मिलते  हैं। स्कूटर में बेहतरीन ट्यूबलेस टायर की सुविधा हैं जिसके कारन यह एक हाई स्पीड स्कूटर है।

Also Read

PM Kisan Yojana : 15वीं किस्त पाने के लिए तुरंत करवाए ये 4 काम, वरना पैसा नहीं आएगा

Kia की नई कार कम करेगी, Alcazar और Hector की रफ्तार, मिल रहे है ये धांसू फीचर्स

अब नहीं होगी बेटियों की शादी या उनकी पढाई की टेंशन, क्योकि मैच्योरिटी पर मिलेंगे 4.48 लाख रुपये

कीलेस एक्सेस ( keyless access )

इस स्कूटर को स्पीड पकड़ने में महज 10 सेकंड लगते है और इतने में ही यह  0 से 40 kmph तक की स्पीड पकड़ लेता है। इसमें आपको बिना चाबी के एक्सेस यानि  keyless access, मिलता है इसके साथ ही आपको एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिए गए हैं। स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रोक और रियर में टू कॉयल शॉक सस्पेंशन देखने को मिलेगा।  यह स्कूटर बड़े टायर साइज और अलॉय व्हील के साथ आता हैं। इसमें आपको बड़े हैंडल भी देखने को मिलते है। और साथ ही साथ आपको इसमें बिग साइज हेडलाइट भी मिलती है।

Leave a Comment

close button
  Join