Image Credit : Google Images

रेलवे HO कोटा एक ऐसा कोटा है जो रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों, सरकारी गेस्ट, वीआईपी, मंत्रालय के गेस्ट आदि के लिए होता है।

Image Credit : Google Images

इस कोटे के तहत कुछ सीटें रिजर्व रहती हैं, इसलिए इसमें आवेदन करने पर टिकट बहुत जल्‍दी कंफर्म होती है।

आम यात्री भी कुछ विशेष परिस्थितियों में HO कोटा का फायदा उठाकर अपनी टिकट कंफर्म करा सकता है।

Image Credit : Google Images

इसके लिए यात्री को यात्रा की तारीख से एक दिन पहले इमरजेंसी कोटा (EQ) फॉर्म भरकर मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक के पास आवेदन करना होता है।

Image Credit : Google Images

आवेदन पर राजपत्रित अधिकारी के हस्ताक्षर भी होने चाहिए।

Image Credit : Google Images

आवेदन मिलने के बाद इसकी जानकारी मंडल/ जोनल ऑफिस के पास भेजी जाती है और फिर अप्रूव होने पर टिकट कन्फर्म हो जाती है।

Image Credit : Google Images

HO कोटा के तहत टिकट की कीमत सामान्य कोटे के समान ही होती है।

Image Credit : Google Images

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें

रेलवे HO कोटा, वेटिंग टिकट एक झटके में होगी कन्फर्म, ऐसे उठाये फायदा

Image Credit : Google Images