रेलवे HO कोटा, वेटिंग टिकट एक झटके में होगी कन्फर्म, ऐसे उठाये फायदा

हम सभी त्‍योहारी सीजन में ट्रेन का कंफर्म टिकट ( confirm ticket )  हासिल करने में हज़ारो जद्दोजेहद करते है और  स्‍पेशल ट्रेनों की सीटों की बुकिंग भी धड़ाधड़ होती है। ऐसे में यदि हमे कंफर्म टिकट पाना है तो उसके लिए काफी समय पहले टिकट बुक कराना पड़ता है। पर इसके बाद भी बहुत से यात्री ऐसे होते है जो की टिकट वेटिंग लिस्‍ट में आ जाते हैं।

railway

अगर आपका टिकट भी वेटिंग लिस्ट ( waiting list ) में आ गया है तो उसे तुरंत कंफर्म कराने का एक बेहतरीन तरीका आपको बता देते है। आप उस टिकट को रेलवे के एचओ कोटा (High Official Quota) के जरिए कंफर्म करवा सकते हैं। लेकिन हां, ऐसा करने के लिए आपको कुछ शर्तों को पूरा करना ही  होगा।  एचओ कोटा वैसे तो रेलवे अधिकारियों, वीआईपी और नौकरशाहों के लिए होता है, लेकिन कुछ परिस्तिथियाँ ऐसी होती है जिस में आम यात्री भी इसका लाभ उठा सकता है।

railway

एचओ कोटा  (High Official Quota)

आपको  बता दे की जब भी हम ट्रेन में टिकट बुक करवाते  हैं तो अलग-अलग कोटा के जरिए बुकिंग की जाती है।  जिन लोगों का स्पेशल कोटा होता है, उन्हें सीट मिलने में आसानी होती है क्योकि इन्हे प्राथमिकता दी जाती है। आपको  बता दे ट्रेनों में सीनियर सिटीजन सहित कई वर्ग ऐसे होते है जिनमे कोटा होता है। ऐसे ही रेलवे के वरिष्‍ठ अधिकारियों, विशिष्‍ठ व्‍यक्तियों और नौकरशाहों ( senior railway officials, distinguished persons and bureaucrats, )  के लिए भी कोटा होता है जिसे एचओ कोटा कहते है इसी  के तहत सीटें रिजर्व रहती हैं।  हालांकि, इनकी संख्‍या बहुत ज्यादा नहीं होती है।

railway

कैसे मिलती है कन्फर्म टिकट

आपको बता दे की इस कोटा का का उल्‍लेख आपको  टिकट बुक करते या करवाते वक्‍त नहीं करना होता है। ऐसा इसलिए क्योकि  एचओ कोटा उन टिकटों पर लागू किया जा सकता है जो सामान्य कोटा में बुक किए गए थे लेकिन कन्फर्म न होकर  वेटिंग लिस्ट में हैं। आपको बता दे  एचओ कोटा के जरिये कुछ ही सीटें रिजर्व रहती हैं, इसलिए आप अगर इसमें आवेदन करते है तो आवेदन करने पर टिकट बहुत जल्‍दी कंफर्म होती है।

Also Read

महाराष्ट्र सरकार ने शुरू की लड़कियों के लिए एक नई योजना, मिलेंगे इतने लाख रूपए

Kia की नई कार कम करेगी, Alcazar और Hector की रफ्तार, मिल रहे है ये धांसू फीचर्स

ये Electric Scooter मात्र 7 घंटे में हो jayega फुल चार्च,मिलेगी 121km की शानदार रेंज

Leave a Comment

close button
  Join