किसानों के लिए वरदान बन कर आई हाफ बिजली बिल योजना, अनुसूचित जाति के लिए खपत की सीमा नहीं

छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh ) राज्य में हाफ बिजली बिल योजना (Half Electricity Bill Scheme) से लाभ लेकर सभी लोग बहुत खुश है।  आपको बताते चले कि इस योजना के तहत 65 लाख से ज्यादा परिवारों को रियायती बिजली का लाभ मिल रहा है।

half electricity bill scheme

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) की यह पहल लोगो को काफी राहत  दे रही है, इस हाफ बिजली बिल योजना (Half Electricity Bill Scheme) से लाभान्वित 41.94 घरेलू बिजली उपभोक्ता, 16.82 लाख बी.पी.एल बिजली उपभोक्ता, 6.26 लाख से ज्यादा किसान (Farmer) शामिल हैं। 

हाफ बिजली बिल योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति माह यूज़ की गई 400 यूनिट तक की बिजली की खपत पर, प्रभावशील विद्युत की दर पर आधे बिल की राशि की छूट मिल रही है। इसके अलावा किसानों के हितों का भी ध्यान रखा गया है और  कृषक जीवन ज्योति योजना (Krishak Jeevan Jyoti Yojana) भी लागू की गई है।

योजना चार सालों से लागू

 आपको बता दे हाफ बिजली बिल योजना (Half Electricity Bill Scheme)  में अब तक घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 3236.59 करोड़ रूपए की छूट मिल चुकी है।  पिछले चार सालों में हाफ बिजली बिल योजना  (Half Electricity Bill Scheme)  के उपभोक्ताओं की संख्या 25.23 लाख से बढ़कर अब 41.94 लाख  तक हो गई है।

Also Read

Kia की नई कार कम करेगी, Alcazar और Hector की रफ्तार, मिल रहे है ये धांसू फीचर्स

PM Kisan Yojana : 15वीं किस्त पाने के लिए तुरंत करवाए ये 4 काम, वरना पैसा नहीं आएगा

Lek Ladki Yojana: महाराष्ट्र सरकार ने शुरू की लड़कियों के लिए एक नई योजना, मिलेंगे इतने लाख रूपए

योजना का लाभ लेने की शर्त भी आपको बता दे कि अगर आपको हाफ बिजली बिल सुविधा का लाभ लेना है तो उपभोक्ता के बिजली बिल की बकाया राशि शेष नहीं रहनी चाहिए। पर अगर ऐसे उपभोक्ता पहले की बिल की बकाया राशि को भुगतान कर देते  हैं, तो ऐसी स्तिथि में भुगतान की तारीख से वे योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हो सकते है।

Leave a Comment

close button
  Join