बीते कुछ महीनों की बात करे तो इसमें सबसे चर्चित मीडिल-वेट एडवेंचर मोटरसाइकिलों में से एक थी Honda Transalp . इसका डेब्यू 2022 में EICMA में किया गया था । आपको बता दे अब कंपनी ने भारत में Honda XL750 Transalp को 10.99 लाख रुपये कीमत पर एक्स-शोरूम में लॉन्च किया है।
आपको जानकार हैरानी होगी की यह कीमत हुंडई क्रेटा के बेस वेरिएंट से भी ज्यादा है, जोकी 10.87 लाख रुपये पर एक्स-शोरूम में उपलब्ध है। इसके अलावा आपको बताते चले XL750 Transalp की अभी फिलहाल केवल 100 यूनिट्स ही बेची जाएंगी।
फीचर्स और हार्डवेयर ( Features and Hardware )
आपको बता दे Honda XL750 Transalp में 21 इंच का बढ़िया फ्रंट व्हील और 18 इंच का रियर व्हील लगाया गया है। इसके अलावा आपको फ्रंट में 43 मिमी शोवा USD सस्पेंशन देखने को मिलता है। यह मोटरसाइकिल आपके रोजमर्रा इस्तेमाल से लेकर लॉन्ग राइड्स तक के लिए बेहतरीन साबित होती है मोटरसाइकिल में दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS देखने को मिलते हैं।
इसके अलावा आपको इसमें 5-इंच का TFT डैशबोर्ड मिलता है, जिसमें स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, गियर-पोजिशन इंडिकेटर, फ्यूल गेज और खपत, राइडिंग मोड, इंजन पैरामीटर ( speedometer, tachometer, gear-position indicator, fuel gauge and consumption, riding mode, engine parameters ) जैसे जानकारी मिलती रहती है। यह डिस्प्ले आपकी पसंद के अनुसार कस्टमाइजेबल भी है। इसका मैनेजमेंट स्क्रीन या बाएं हैंडलबार पर दिए स्विचगियर से होता है।
पावरट्रेन
आपको बता दे इस बाइक में 755cc का लिक्विड-कूल्ड पैरालेल-ट्विन इंजन मिलता है, जिसमें 270 डिग्री क्रैंकशाफ्ट है। यह इंजन 90bhp और 75Nm जनरेट करने में सक्षम है। इसमें आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स भी देखने मिलते है। इसमें इंजन एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए सिलेंडर Ni-SiC (निकल-सिलिकॉन कार्बाइड) कोटिंग का इस्तेमाल किया जाता है जैसा कि CRF450R और CBR1000RR-R फायरब्लेड के साथ देखा जाता है।
Also Read
Kia की नई कार कम करेगी, Alcazar और Hector की रफ्तार, मिल रहे है ये धांसू फीचर्स
ये Electric Scooter मात्र 7 घंटे में हो jayega फुल चार्च,मिलेगी 121km की शानदार रेंज
Maruti Alto K10 मिलेगी 1.85 लाख में और Hyundai Verna 9.25 लाख में