आपको बता दे की फॉक्सवैगन ( volkswagen ) अपनी कारों में स्टाइलिश लुक और दमदार पावरट्रेन के लिए काफी फेमस है। इस कंपनी की एक बेहतरीन कार है Taigun. इस कार में आपको जबरदस्त 188 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिलती है, जिससे यह कार खराब रास्तों पर भी अपनी बेहतरीन परफॉमेंस ही देती है। इसके अलावा आपको इस कार में पांच वेरिएंट ऑफर किए जाते हैं। आपको बता दे की कार अलग-अलग वेरिएंट में 999 से लेकर 1498 cc तक पेट्रोल इंजन में देखने को मिलती है।
मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ( Manual and automatic transmission )
अगर हम Taigun की लंबाई की बात करे तो इसकी लम्बाई 4221 mm, और चौड़ाई की बात करे तो 1760 mm है इसके साथ ही इसके व्हीलबेस 2651 है। यह थ्री सिलेंडर इंजन है, जो हाई स्पीड देने में सक्षम होती है। कंपनी अपनी इस 5 सीटर कार में 18.15 से लेकर 19.87 kmpl तक माइलेज देने का दावा करती है। यह एक बिग साइज एसयूवी कार है, जिसकी शुरुआती कीमत 11.62 लाख रुपये आपको एक्स शोरूम में देखने को मिलती है। Volkswagen Taigun में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आसानी से देखने को मिलते हैं।
कार का टॉप मॉडल ( Top Model ) 21.10 लाख रुपये में आता
इसके अलावा आपको कार में 213 kmph की टॉप स्पीड भी मिलती है। कार का टॉप मॉडल आपको 21.10 लाख रुपये में देखने को मिलता है। इस कार में आपको 9 कलर ऑप्शन मिलेंगे। इस कार को Global NCAP क्रैश टेस्ट में बढ़िया रेटिंग यानी 5 स्टार रेटिंग भी प्राप्त है। कार में एलईडी हेडलैंप और डीआरएल आते हैं। बाजार में यह Skoda Kushaq, Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuki Vitara और MG Astor जैसी बड़ी कारो से टक्कर लेने के लिए सक्षम है।
Also Read
PM Kisan Yojana : 15वीं किस्त पाने के लिए तुरंत करवाए ये 4 काम, वरना पैसा नहीं आएगा
Kia की नई कार कम करेगी, Alcazar और Hector की रफ्तार, मिल रहे है ये धांसू फीचर्स