आपको बता दे मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर का क्रेज लोगो में तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। और इसी सेगमेंट में कंपनी ने एक शानदार स्कूटर बना दिया है जिसका नाम है EeVe Ahava. आपको बता दे यह स्कूटर मात्र 62499 रुपये में आपको एक्स शोरूम में आसानी से मिल जाता है। इसके अलावा इस स्कूटर को एक बार फुल चार्ज कर लिया तो यह 70 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। इतना ही नहीं यह हाई स्पीड स्कूटर भी है, और इस स्कूटर को बेहद स्टाइिलश फ्रेम में डिजाइन किया गया है।
हाई पावर और दमदार सस्पेंशन ( High power and strong suspension )
इस पावरफुल स्कूटर में आपको 250 पावर की मोटर देखने को मिलती है, जो इस टू व्हीलर को हाई पावर देने में सक्षम है। इस EeVe Ahava ईवी स्कूटर में अभी फिलहाल एक ही वेरिएंट देखने मिलता है। आपको बता दे यह बेहतरीन स्कूटर 6 से 7 घंटे में ही फुल चार्ज हो जाता है। इसके अलावा इस स्कूटर में अलॉय व्हील दिए गए हैं। यह एक हाई एंड स्कूटर है, जिसमें आपको हैवी लोड सस्पेंशन देखने मिलते हैं।
डुअल टोन कलर स्ट्रीप ( dual tone color strip )
EeVe Ahava में आपको दो कलर ऑप्शन देखने मिलते हैं। इसके अलावा आपको इसमें डुअल टोन कलर स्ट्रीप भी देखने को मिलती है। इस बेहतरीन स्कूटर में 25 km/hr की बढ़िया टॉप क्लास स्पीड भी मिलती है, इसी कारन यह एक न्यू जेनरेशन स्कूटर बन जाती है। स्कूटर के फ्रंट को फ्यूचरिस्टिक लुक देते हुए बीच में लाइट दी गई हैं।
249 पावर की मोटर
आपको बता दे बाजार में AMO Electric Jaunty एक स्कूटर है जो इसके बजट सेगमेंट का स्कूटर है। इसकी शुरुआती कीमत आपको 59966 रुपये देखने को मिलती है। इस स्कूटर में 3 वेरिएंट और 5 कलर ऑप्शन मिल जाते हैं। यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर 90 km तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है और 249 पावर की मोटर भी मिलती है।
Also Read
फिर से Reliance Jio ने दिया, अपने Users को बेहतरीन तोहफा
Electric स्कूटर की दौड़ में आपको इस स्कूटर में मिलेगी बेहतरीन रेंज, कीमत भी ज्यादा नहीं
Kia की नई कार कम करेगी, Alcazar और Hector की रफ्तार, मिल रहे है ये धांसू फीचर्स