Maruti की कार में मिलेगा 35 का माइलेज और कीमत 6 लाख से भी कम

आपको बता दे की पेट्रोल के बढ़ते दामों के चलते लोगों का इंटरेस्ट सीएनजी कारों की तरफ बढ़ रहा हैं। ग्राहकों के इंटरेस्ट को देखते हुए ही Marutiने बाजार में एक बेहतरीन कार लांच की है Celerio. इस कार के सीएनजी वर्जन की बात करे तो यह  35.6 km/kg का माइलेज देती है। यह कार आपको दो ट्रांसमिशन मैनुअल और ऑटोमैटिक में देखने को मिलती  है। इसके अलावा कार में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी प्रोवाइड किया गया है।

maruti-celerio

5 सीटर हैचबैक कार (5 seater hatchback car)

आपको  बता दे इस स्मार्ट कार में आपको 7 कलर देखने को मिलते हैं। यह कंपनी की हैचबैक कार है जो 5 सीटर है । इस कार की शुरुआती कीमत की  बात करे तो यह  आपको 5.37 लाख रुपये में एक्स शोरूम में आसानी से मिल जाती  है। कार में 998 cc का बेहतरीन इंजन भी देखने को मिलता है।

celerio

इसके अलावा आप कार में ज्यादा सामान लेकर भी सफर करना चाहे तो आप कर सकते हैं, इसमें 313 लीटर का बढ़िया बूट स्पेस मिलता है। इसके अलावा आपको कार में पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप बटन मिलता  है। इतना ही नहीं आपको कार में मैनुअल एसी भी मिलता है।

Also Read

Kia की नई कार कम करेगी, Alcazar और Hector की रफ्तार, मिल रहे है ये धांसू फीचर्स

ये Electric Scooter मात्र 7 घंटे में हो jayega फुल चार्च,मिलेगी 121km की शानदार रेंज

सेफ्टी के लिए दो एयरबैग

आपको बता दे की कार का टॉप वेरिएंट आपको  7.14 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल जाता है। इसके अलावा अगर माइलेज की बात करे तो यह कार पेट्रोल पर 26.68 kmpl की माइलेज देती है। इसके अलावा आपको कार में अलग-अलग वेरिएंट में 55.92 से 65.71 Bhp तक की पावर देखने को  मिलती है। इस कार में आपकी सेफ्टी का ध्यान रखते हुए  दो एयरबैग दिए हैं। इसके अलावा आपको कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स भी देखने को मिलता है। इस न्यू जनरेशन कार में आपको कीलेस एंट्री मिलेगी।

Leave a Comment

close button
  Join