अब नहीं होगी बेटियों की शादी या उनकी पढाई की टेंशन, क्योकि मैच्योरिटी पर मिलेंगे 4.48 लाख रुपये

बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए हर माता पिता चिंतित रहते है। पर अब आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है। आज हम आपको आपकी बेटी के लिए एक बेहतरीन स्कीम बतायेगे जिससे आप उसका भविष्य सिक्योर कर सकते है। आप सोच रहे होंगे ऐसी कौन सी स्कीम है, जो बेटियों के भविष्य की चिंता ही ख़तम कर देगी ?

Sukanya Samriddhi Yojana

दरअसल, केंद्र सरकार की तरफ से अब सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) चलाई जा रही है, जो  किसी का भी दिल जीतने के लिए काफी है। इस योजना में आपको सबसे पहले समय रहते  बेटी का अकाउंट ओपन कराना होगा, इसके  बाद निवेश की प्रक्रिया को बारीकी से समझना होगा।  निवेश करने के बाद यानी मैच्योरिटी पर एक मुश्त तगड़ी राशि मिलेगी , जो किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं हो सकती।

स्कीम की विशेषताएं

मोदी सरकार द्वारा जो स्कीम बेटियों के लिए चलाई जा रही है, उसकी विशेषताएं सबसे भिन्न  हैं जिन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी हैं। इसमें सबसे पहले तो आपको बैंक के किसी नजदीकी ब्रांच में अकाउंट ओपन कराना होगा, इसके बाद  फिर निवेश की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। और सबसे जरुरी बात यह है की  स्कीम में आपको बेटी का खाता 10 साल की उम्र से पहले ओपन कराना होगा। इतना ही नहीं इस स्कीम में  आप 15 साल तक प्रीमियम भर सकते हैं। सरकार की ओर से निवेश पर 8 फीसदी ब्याज के रूप में पैसा मिलता है।  स्कीम की मैच्योरिटी सीमा 21 साल तय  की गई है।

Also Read

Lek Ladki Yojana: महाराष्ट्र सरकार ने शुरू की लड़कियों के लिए एक नई योजना, मिलेंगे इतने लाख रूपए

PM Kisan Yojana : 15वीं किस्त पाने के लिए तुरंत करवाए ये 4 काम, वरना पैसा नहीं आएगा

Kia की नई कार कम करेगी, Alcazar और Hector की रफ्तार, मिल रहे है ये धांसू फीचर्स

1.50 लाख जमा करे और मेच्योरिटी रकम 4.48 लाख पाए

अगर आप एक बेटी के माता – पिता है और अगर बेटी की  उम्र 2023 में 5 साल है तो आप सुकन्या खाता खुलवा सकते हैं। यहाँ सालाना 10,000 रुपये जमा करना होगा।  इस तरह से जब अकाउंट मेच्योरिटी का समय आएगा तब तक आप कुल 1,50,000 रुपये जमा कर चुके होंगे और इस रकम पर ब्याज दर के हिसाब से लगभग 2,98,969 रुपये और जुड़ जाएगा जिसके कारन  2044 में जब मेच्योरिटी का समय आएगा तो आपको कुल रकम 4,48,969 रुपये आसानी से मिल जाएगी।

Leave a Comment

close button
  Join